यूपीपीसीएस 2018 फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

Update: 2020-09-11 12:17 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिया है। टॉप तीन में छात्राओं का ही कब्जा है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। UPPSC के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि12 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला है। इन पदों को खाली छोड़ दिया गया है।

नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।

आपको बता दें कि परीक्षा में पानीपत की अनुज नेहरा ने टाप किया। दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं। पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 6,35,844 आवेदकों में से 3,98,630 शामिल हुए थे। 30 मार्च 2019 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थियों को सफल किया गया था। तब तक इस भर्ती में शामिल पदों की संख्या बढ़कर 988 हो गई थी। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 119, डिप्टी एसपी के 94 सहित पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में कराई गई थी। परिणाम अप्रैल में प्रस्तावित पीसीएस प्री 2019 से पूर्व जारी करने की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका था। मुख्य परीक्षा का परिणाम 23 जून को घोषित किया गया था। योग्य अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण 12 पदों पर चयन नहीं हो सका है।

नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं।


Tags:    

Similar News