अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, अजय देवगन ने की तारीफ
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम आज 19 अगस्त को रिलीज हो गई है। हर कोई इस फिल्म और फिल्म के सभी किरदारों के शानदार अभिनय की जमकर तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में अब अभिनेता अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है। अजय देवगन ने अक्षय कुमार की बेल बॉटम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-'प्रिय अक्की, मुझे बेल बॉटम की अच्छी समीक्षाएं सुनने को मिल रही हैं। बधाई। साथ ही इसे थियेटर पर रिलीज करने पर आपका विश्वास काबिल-ए-तारीफ है। इसमें मैं आपके साथ हूं।'
अजय देवगन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। गौरतलब है अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ट्विटर पर भी सुबह से फिल्म के सभी लीड किरदार लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा काफी सराहना मिल रहे हैं। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं।