Happy Birthday Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 10 अनकहे क़िस्से, जानिये कैसे बने इतने बड़े नेता
Happy Birthday Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बिग बी कहे जाते हैं l जानिये इनकी जिंदगी के कुछ किस्से l;
Happy Birthday Amitabh Bachchan: वैसे तो अमिताभ बच्चन को हर कोई जानता है लेकिन इनके कुछ अनकहे किस्से है जिसके काफी कम लोग जानते है l जानिए क्या है वो l
अमिताभ बच्चन के 10 किस्से
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जब पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की तो वह बुरी तरह फ्लॉप हो गई l जिसके बाद लगातार इनकी 12 फ़िल्में फ्लॉप हो गई थी l और बाद में इन्हें फ्लॉप ऐक्टर का टैग भी मिला था l
इतनी फ्लॉप फ़िल्में करने के बाद इनके हाथ लगी जंजीर फिल्म l जिसमें इनके साथ थी जया भादुड़ी जो अब अमिताभ बच्चन की पत्नी है l इस फिल्म में इनकी जोड़ी लोगों को बहुत पंसद आई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी l
जंजीर फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन बॉलीवुड मे छा गए थे l इनका करियर अचानक से बढ़ने लगा था l और इनके आगे राजेश खन्ना फीके पड़ने लगे थे l
कुछ समय बाद राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने नमक हराम फिल्म मे साथ काम किया l फिल्म देखने के बाद राजेश खन्ना ने कहा था कि अब उनका दौर खत्म हो गया है l
फिर साल 2012 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म अग्निपथ में विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था l जिसके बाद पर्दे पर इनकी जमकर चर्चा हुई थी l फिल्म मे अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर 20 बार विजय किरदार निभाया है l
अमिताभ बच्चन की ऐसी कुल 12 फ़िल्में है जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया है l वहीं फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल निभाया है l
फिल्म जंजीर करने के बाद प्रकाश मेहरा ने उन्हें विदेश ट्रिप पर भेजने का फैसला किया था l लेकिन उसी समय अमिताभ ने घर पर जया के बारे में बता दिया था l जिसपर उनके घरवालो ने कहा जया से शादी कर लो और विदेश चले जाओ जिसपर दोनों ने जल्दी से शादी कर ली l
1988 में आई उनकी फिल्म शहंशाह ने उनके करियर को नया मुकाम किया l इस फिल्म के बाद ही लोग उन्हें शहंशाह कहने लगे थे l इस फिल्म का डायलॉग रिश्ते मे तो हम तुम्हारे बाप लगते है नाम है शहंशाह काफी ज्यादा चर्चित भी है l
अभिनेता रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन ने अपने पीक करियर के दौरान दो साल के लिए ऐक्टिंग छोड़ दिया था l और वे स्विट्जरलैंड मे एक अपार्टमेंट खरीद कर वहां अकेले रहते थे l
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में कहा था कि उनकी प्रॉपर्टी दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता दोनों में बराबर बंटेगा l