बेटे अरहान खान ने मां मलाइका अरोड़ा से पूछा- आप कब दूसरी शादी कर रही हो ?
अरहान खान का अपनी मां के साथ इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ‘डंब बिरयानी’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो को शेयर किया गया है।;
मुंबई। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का ‘डंब बिरयानी’ पॉडकास्ट इस समय चर्चा में है। पॉडकास्ट के अगले एपिसोड में अरहान की मां मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी, जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। यह शो आज रात 8 बजे रिलीज होगा।
21 साल के अरहान खान का अपनी मां के साथ इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ‘डंब बिरयानी’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो को शेयर किया गया है। इसमें अरहान उनसे पूछते हैं, “मॉम आप शादी कब करने वाली हो?” अब इस सवाल का जवाब तो शो के आने के बाद ही मिलेगा। मलाइका के जवाब का इंतजार उनके लाखों फैंस को है। दोनों सवाल इस पॉडकास्ट का मुख्य आकर्षण बनने वाले हैं। पॉडकास्ट का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेटिजेंस को ये बात पसंद नहीं आई कि बेटे ने मां से सबके सामने ऐसा सवाल पूछा। कुछ नेटिज़न्स इस पॉडकास्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। नेटिज़न्स शादी के सवाल पर मलाइका के जवाब को लेकर उत्सुक हैं।