आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल की रिलीज डेट आई सामने, इस...दिन देगी सिनेमा घरों में दस्तक
ड्रीम गर्ल-2 में अनन्या पांडे ने नुसरत को रिप्लेस किया;
मुंबई। ड्रीम गर्ल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 ' के मेकर्स ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मेकर्स ने बताया कि किन्ही कारणों से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 'ड्रीम गर्ल 2' अब अगले साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि पहले भी इसकी रिलीज डेट को बदला जा चुका है। तब इसे 29 जून से बदलकर 23 जून किया गया था। ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान के साथ लीड रोल में नुसरत भरुचा थीं, लेकिन ड्रीम गर्ल-2 में अनन्या पांडे ने नुसरत को रिप्लेस किया है। इन दोनों के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'ड्रीम गर्ल 2' के अलावा आयुष्मान खुराना इन दिनों अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है। 'एन एक्शन हीरो' के अलावा आयुष्मान जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में भी दिखाई देंगे।