अभिनेता दिलीप कुमार के भाई एहसान खान की कोरोना से मौत

Update: 2020-09-03 07:32 GMT
अभिनेता दिलीप कुमार के भाई एहसान खान की कोरोना से मौत
  • whatsapp icon

 मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई का कोरोना से निधन हो गया। उनके छोटे भाई एहसान खान लंबे समय से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में कल रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 

बता दें की दिलीप कुमार के दोनों भाइयों; असलम खान और एहसान खान को कोरोना होने के बाद सायरा बानो ने उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिसमें से 12 दिन पहले असलम खान की मौत हो गई थी और दूसरे भाई एहसान खान का आईसीयू में इलाज चल रहा था। कल रात में 11 बजे एहसान खान की भी मौत हो गई। दिलीप कुमार और उनका परिवार भाइयों से अलग रहता था। इसलिए दिलीप कुमार एवं शायरा बानों दोनों स्वस्थ हैं।


Tags:    

Similar News