Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के Dil-Luminati कॉन्सर्ट में 32 लोगों के फोन हुए चोरी, सिंगर से लगाई मदद की गुहार

Diljit Dosanjh: दुनिया में कॉन्सर्ट कर रहे सिंगर दिलजीत दोसांझ का दीवाना हर कोई है l लोग उनके कॉन्सर्ट में जाने के लिए बेताब हुए रहते हैं l

Update: 2024-11-05 16:53 GMT

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज के जरिए न सिर्फ हिंदुस्तानियों के दिलों में अपनी जगह बनाई है बल्कि विदेशों में भी दिलजीत उतने ही ज्यादा चर्चित है l दिलजीत दोसांझ आए दिन अलग- अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं l जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोग जा भी रहे हैं l अभी हाल ही में शुरू हुए दिल-ल्यूमिनाटी टूर में भी लोग हज़ारों की संख्या में जा रहे हैं l लेकिन इस प्रोग्राम के दौरान लोगों के साथ ठगी हो गई l लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट को अटेंड करने गए कई लोगों के फोन चोरी हो गए l 

32 फोन चोरी होने की शिकायत हुई दर्ज 

दिलजीत दोसांझ का यह दिल-ल्यूमिनाटी टूर कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जा रहा था l तभी उसे कार्यक्रम में 32 लोगों के फोन चोरी हो गए l पुलिस को मंगलवार को इस बार की जानकारी दी गई l इस मामले को लेकर अधिकारियों की बात की जाये तो पुलिस के पास 30 से ज्यादा मामले फोन चोरी को लेकर दर्ज दिए गए हैं l जिन लोगों का फोन चोरी हुआ है उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है l दरअसल दिलजीत दोसांझ का यह शो रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में हो रहा था l और उसी दौरान ये घटनाएं हुईं है l 

फैंस से लगाई दिलजीत से मदद की गुहार 

इस मामले को लेकर सांगानेर क्षेत्र के थानाधिकारी सदर नंदलाल का कहना है कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में फोन चोरी होने की कुल 32 मामले दर्ज किए गए हैं l उन्होंने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद फैंस एक एक करके थाने और रहे थे और शिकायत दर्ज करा रहे थे l फोन चोरी का मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि थाने में लोगों की भीड़ लगी गई थी l वहीं इस मामले को लेकर कुछ फैंस कहना है कि उन्होंने इस वारदात की वीडियो बनाकर दिलजीत दोसांझ से भी मदद की गुहार लगाई है l 

Tags:    

Similar News