विवाद के बाद फिल्म आदिपुरुष की कमाई में आई कमी, डिस्काउंट के बाद भी नहीं मिले दर्शक
फिल्म 'आदिपुरुष' की सातवें दिन की कमाई इतनी कम है कि 500 करोड़ से ज्यादा के बजट पर बनी इस फिल्म के मेकर्स को पसीना आ रहा;
मुंबई/वेबडेस्क। सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। एक तरफ जहां इस फिल्म की आलोचना हो रही है। वहीं, इन सबका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ रहा है। अब इस फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। कलेक्शन के आंकड़े बेहद निराशाजनक हैं। रिलीज के बाद 'आदिपुरुष' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। लेकिन, रिलीज के दो दिन बाद से ही 'आदिपुरुष' की हालत खराब हो गई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कारोबार लगातार धीमा होता जा रहा है।
फिल्म 'आदिपुरुष' की सातवें दिन की कमाई इतनी कम है कि 500 करोड़ से ज्यादा के बजट पर बनी इस फिल्म के मेकर्स को पसीना आ रहा है। फिल्म के डायलॉग की लगातार हो रही ट्रोलिंग के चलते मेकर्स ने विवादित डायलॉग को भी बदल दिया है। इतना ही नहीं, दर्शकों को सिनेमाघरों तक लुभाने के लिए टिकट के दाम भी कम कर दिए गए। हालांकि, अभी भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिल रही है।'आदिपुरुष' के कलेक्शन के नए आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको इस बात का एहसास हो जाएगा कि इस फिल्म को कितना रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सातवें दिन भी आदिपुरुष के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। फिल्म ने गुरुवार (22 जून) को ही देशभर में 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही 'आदिपुरुष' ने सात दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 260 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म 'आदिपुरुष' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (16 जून) को देशभर से 86.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 62.25 करोड़ और रविवार को 69.10 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 16 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को 10.70 करोड़ और बुधवार को 7.50 करोड़ की कमाई की। इसके बाद इस संख्या में लगातार गिरावट देखी गई है।फिल्म की कुल कमाई अब 260 करोड़ हो गई है। अगले दो दिन वीकेंड हैं। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि क्या इन दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ेगी या नहीं। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी।