Bastar Naxal Story की शूटिंग शुरू, सामने आएगा देश की सबसे बड़ी नक्सल घटना का सच
फिल्म में केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेसअदा शर्मा आएंगी नजर;
Bastar Naxal Story
मुंबई। द केरल स्टोरी जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे है।जिसका टाइटल ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ है। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। ये फिल्म छत्तीसगढ़ में फैले नक्सलवाद को उजागर करेगी। जिसका मुख्य केंद्र बस्तर जिला माना जाता है।
मेकर्स की माने तो ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया है। जिसमें लिखा है, "छिपा हुआ सच जो देश को तूफान में ले जाएगा।" इस फिल्म से अभिनेत्री अदा शर्मा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक कमांडो की ड्रेस में नजर आ रही है। माना जा रहा है की ये फिल्म भी द केरल स्टोरी की तरह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
5 अप्रैल को होगी रिलीज -
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।