सनी देओल की गदर-2 400 करोड़ के क्लब में शामिल, एक्टर ने फैंस को कहा- धन्यवाद
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी। उसवक्त आमिर खान की 'लगान' से क्लैश हुआ था
मुंबई। सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' इस वक्त चर्चा में है। रिलीज होते ही फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।12 वें दिन फिल्म 400 करोड़ के क्लब शामिल हो गई है।
फिल्म की सफलता पर सनी देओल ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “सबसे पहले आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद. आप लोगों को गदर इतनी पसंद आई, मैंने कभी सोचा भी नहीं था. हम लोग 400 पार कर चुके हैं. आगे जाएंगे. पर ये सब आप लोगों की वजह से हुआ है क्योंकि आप लोगों को फिल्म पसंद आई. आपको तारा सिंह पसंद आया. सकीना पसंद आई, पूरा परिवार पसंद आया इसलिए शुक्रिया शुक्रिया शु्क्रिया शुक्रिया.”
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी। उसी वक्त आमिर खान की 'लगान' भी रिलीज हुई थी। उस वक्त 'गदर' और 'लगान' दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही थीं। इस बार भी फिल्म 'गदर 2', 'जेलर' और 'ओएमजी 2' आमने-सामने हैं।