फिल्म "द केरल स्टोरी" का नया ट्रेलर रिलीज, अब 32 हजार की जगह 3 लड़कियों के धर्मांतरण का दावा
फिल्म केरल स्टोरी 5 मई को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी;
मुंबई /वेबडेस्क। मासूम लड़कियों को लवजिहाद में फंसाकर आतंकवाद के रास्ते पर ले जाने की कहानी केरल स्टोरी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। मेकर्स ने इस फिल्म का कुछ समय पहले शानदार ट्रेलर रिलीज किया था। जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार हिंदू-क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर धर्मंतरण कर सीरिया में आतंकियों को सौंप दिया गया था। इस दावे पर उपजे विवाद के बाद अब मेकर्स ने नया ट्रेलर जारी किया है। जिसमें इस संख्या को 32 हजार से घटाकर 3 कर दिया है।
दरअसल, मेकर्स द्वारा पहले जारी किए गए ट्रेलर में कहा गया था कि ये एक सत्य घटना है। केरल की 32 हजार हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी है लेकिन विबाद बढ़ने के बाद फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है और ट्रेलर में कहीं भी 32 हजार महिलाओं का जिक्र नहीं है।
सेंसर ने चलाई कैंची -
बता दें कि इस ट्रेलर के जारी होने के बाद से कांग्रेस और वामपंथी दल फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है। इसी बीच सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के काई सीन्स पर कैंची चलकर फिल्म को "A" सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने की अनुमति दी है। बोर्ड की जांच कमेटी ने फिल्म देखने के बाद मेकर्स से इसमें 10 बदलाव करने को कहा है। अब ये फिल्म 5 मई को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।