'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म का नया गाना रिलीज, बच्चों की जुबान पर चढ़े बोल

शुक्रवार को रिलीज होगी फिल्म;

Update: 2023-04-19 10:32 GMT

मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस ईद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज सिर्फ 2 दिन का समय बचा है।  इससे पहले आज मेकर्स ने फिल्म का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है। गाने का नाम है 'लेट्स डांस छोटू मोटू। सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यब पर छा गया है।  

ये सॉन्ग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की जुबान पर चढ़ गया है। ये गाना कम और नर्सरी (कविताएं) ज्यादा है।  हम्पटी डम्पटी, जॉनी जॉनी से लेकर ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार्स जैसी बच्चों की फेवरेट कविताएं सुनने को मिल जाएंगी. सलमान खान, देवी श्री प्रसाद, नेहा भसीन, यो यो हनी सिंह की आवाज में ये गाना है।  


Tags:    

Similar News