इंतजार खत्म : बड़े पर्दे पर दिखेगा पृथ्वीराज का जौहर, रिलीज डेट अनाउंस

3 जून को होगी रिलीज;

Update: 2022-03-03 09:39 GMT

मुंबई। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की आगामी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के अलावा अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'पृथ्वीराज' इसी साल 10 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे तय समय से पहले रिलीज करने का फैसला लिया है और अब यह फिल्म 3 जून को रिलीज होगी। 

यशराज के बैनर्स तले बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में होंगे। अभिनेत्री मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। संजय दत्त 'काका कन्ह' के किरदार में और सोनू सूद राजकवि चंद बरदाई के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म के अन्य किरदारों में आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों कलाकारों का किरदार भी महत्वपूर्ण होगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 3 जून, 2022 को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News