वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने अभिनेत्री क्रिसेन परेरा को UAE भेजा, ड्रग्स केस में फंसाया
अभिनेत्री को ऑडिशन के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में भेजा गया था
वेब डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसेन परेरा व उनकी माँ प्रमिला परेरा को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों के नाम रवि बोभते और एंटोनी पॉल हैं। अभिनेत्री को हॉलीवुड वेब सीरीज में रोल दिलाने का झूठा वादा करके यूएई भेजा गया और वहां पर उन्हें ड्रग्स केस में फंसा दिया गया।
बीते दिनों खबर आयी थी कि 'सड़क 2' व 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड की जानी - मानी अभिनेत्री क्रिसेन परेरा को ड्रग्स केस मामले में संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अब मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री व उनकी मां को ठगने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी दी कि अभिनेत्री क्रिसेन को कथित तौर पर हॉलीवुड वेब सीरीज में रोले दिलाने का वादा करके ऑडिशन के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में भेजा गया था। जहाँ उन्हें कथित ड्रग्स केस में वहीं पकड़ लिया गया। जिस वजह से क्रिसेन को जेल में रहना पड़ा। इस पर क्रिसेन के परिवार ने पहले ही यह कहा था कि वे आरोपी नहीं हैं, वे पीड़िता हैं।
खबरों के अनुसार, न सिर्फ अभिनेत्री को झूठा वादा किया गया था बल्कि उनकी मां को भी सम्पत्ति के सौदे में भारी कमीशन का वादा कर ठगा गया। अधिकारी ने बताया की जाँच के दौरान यह पता चला कि पॉल और बोभते ने मिलकर क्रिसेन और उनकी मां प्रमिला को ठगने की पूरी साजिश रची। अब दोनों आरोपियों को FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। और इस मामले की जाँच की जा रही है।