बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही 'जवान' ने ओटीटी पर भी बनाया नया रिकॉर्ड
साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद अहम रहा। पहले ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ ने सचमुच बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। शाहरुख की ‘जवान’ उनके जन्मदिन यानी 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, बल्कि अब शाहरुख की ‘जवान’ ने ओटीटी जगत में भी रिकॉर्ड कायम कर दिया है।;
साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद अहम रहा। पहले ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ ने सचमुच बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। शाहरुख की ‘जवान’ उनके जन्मदिन यानी 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, बल्कि अब शाहरुख की ‘जवान’ ने ओटीटी जगत में भी रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने ओटीटी पर भी धमाल मचा रखा है। फिल्म का एक विस्तारित संस्करण नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया था। रिलीज होते ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इस बात की पुष्टि खुद नेटफ्लिक्स ने की है । नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने पोस्ट में लिखा, “विक्रम राठौड़ अब हमारे दिलों और रिकॉर्ड्स पर राज कर चुके हैं। ‘जवान’ अपनी रिलीज के बाद से नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भारत से 3.7 मिलियन व्यूज मिले हैं।”
शाहरुख की इस फिल्म को एक करोड़ छह लाख से ज्यादा घंटे तक देखा जा चुका है। ओटीटी पर फिल्म का रिस्पॉन्स देखकर फैंस ने शाहरुख की तारीफ की है। मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। अब हर तरफ शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की चर्चा हो रही है। पहला टीजर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘डंकी’ में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ काम करेंगे। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।