'नाम है जयेशभाई … और काम है जोरदार' रणबीर सिंह की ये फिल्म, इस..दिन होगी रिलीज
जयेशभाई जोरदार 3 जून को होगी रिलीज;
मुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट का मेकर्स ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है।अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को देते हुए लिखा-'नाम है जयेशभाई … और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें। यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।'
फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह एक गुजराती शख्स की भूमिका में हैं और फिल्म में वह टाइटल रोल जयेश भाई के किरदार में होंगे। यह एक मनोरंजक फिल्म होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट अभिनेत्री शालिनी पांडे होगी, जो फिल्म में रणवीर की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के अन्य किरदारों में अभिनेता बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह रणवीर सिंह के माता-पिता का किरदार निभायेंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लेखक-निर्देशक दिव्यांग ठक्कर हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।