गुजरात में टैक्स फ्री हुई कश्मीर फाइल्स, मेकर्स ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Update: 2022-03-13 11:05 GMT

मुंबई। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। हर कोई इस फिल्म सराहना कर रहा है। हाल ही में इस फिल्म को हरियाणा सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया। वहीं, अब गुजरात ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है।

गुजरात सरकार के इस फैसले पर 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट कर गुजरात सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को टैग करते हुए लिखा-' जी बहुत बहुत शुक्रिया। इससे गुजरात के आम लोगों को स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी त्रासदी देखने में मदद मिलेगी !'

टीम ने पीएम से की मुलाकात - 

इस बीच इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने फिल्म की टीम से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि इस फिल्म की तारीफ भी की।इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ''हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इस मुलाकात को और खास बनाते हैं उनके शब्द, जो उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए बोले। इस फिल्म को प्रड्यूस करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। धन्यवाद मोदी जी।''

प्रधानमंत्री का जताया आभार - 

फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी अभिषेक अग्रवाल के इस ट्वीट को रीट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और अभिषेक अग्रवाल की तारीफ की। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, ''मैं आपके लिए बहुत खुश हूं, अभिषेक अग्रवाल। आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है। अमेरिका में द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के बदलते मिजाज को दर्शाया है।''

उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंजे हुए सितारों से सजी फिल्म द कश्मीर फाइल्स, सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी है जो कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।

Tags:    

Similar News