'पुष्पा-2' के सेट पर रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल, फर्स्ट लुक आया सामने
जल्द बड़े परदे पर रिलीज होगी पुष्प 2 द रूल;
मुंबई। अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही फिल्म के गाने और डायलॉग्स दर्शकों को पसंद आए थे। अब जल्द ही फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' पर्दे पर आने वाली है। इसका फैंस पिछले साल भर से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रश्मिका और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ‘पुष्पा-2’ के सेट पर रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल होने से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है।
'पुष्पा : द राइज' का गाना ‘श्रीवल्ली...’ गाने ने हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है। श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका ने हर किसी के मन में घर कर लिया। इसलिए दर्शकों में इस बात को लेकर उत्सुकता थी कि दूसरे पार्ट में उनका रोल और लुक कैसा होगा। आख़िरकार ‘पुष्पा-2’ के सेट पर रश्मिका का एक वीडियो वायरल हो गया है और उनका खूबसूरत लुक दर्शकों के सामने आ गया है। ‘पुष्पा-2’ के सेट पर वायरल वीडियो में श्रीवल्ली फेम रश्मिका लाल साड़ी, आभूषण, बालों में सुंदर और पारंपरिक साउथ लुक में देखा गया है। सेट पर रश्मिका को श्रीवल्ली के रूप में देखकर उनके प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सेट पर एक्ट्रेस के आसपास फैंस की भीड़ लगी हुई है। रश्मिका ने भी अपने सभी प्रशंसकों का मुस्कुराते हुए और बेहद खुशी के साथ स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर रश्मिका के इस वायरल वीडियो को लेकर फैंस के कमेंट्स की बौछार हो रही है। फिलहाल श्रीवल्ली के लुक में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। अब पहले पार्ट की तरह 'पुष्पा' का जादू एक बार फिर चलेगा, इसे लेकर दर्शक उत्सुक हैं।