बिग बी और अभिषेक बच्चन बोले - हम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ; रेखा का बंगला सील

  • अभिनेता अभिषेक बच्चन भी हुए कोरोना पॉजिटिव
  • बाकी सदस्यों की रिपोर्ट का इंतजार
;

Update: 2020-07-11 17:24 GMT

मुंबई/वेब डेस्क। अमिताभ बच्‍चन मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं। ट्वीट कर जानकारी दी है कि - मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। घर के बाकी सदस्य भी जांच की प्रक्रिया में हैं और रिपोर्ट आना बाकी है। साथी ही सभी से आग्रह भी किया है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आया है वो कोरोना की जांच अवश्य कर ले। 

मुम्बई में ही अभिनेत्री रेखा के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाया गया है। एहतियात के तौर पर बंगला सील कर दिया गया है। 

अमिताभ बच्चन के संक्रमित होने के बाद एक और बड़ी हस्ती अभिनेता अभिषेक बच्चन भी संक्रमित हो गए हैं। ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि मुझे और पिताजी को कोरोना के हल्के लक्षण दिखे उसके बाद जांच कराई गई। उसमे हम कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वर्तमान में नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सभी मिलने जुलने वालो से निवेदन है कि अपनी जांच अवश्य करा लें। 



 


Tags:    

Similar News