Bigg Boss 18: 20 कंटेस्टेंट्स की घर में होगी एंट्री, जानिये इस बार किस थीम पर होगा सलमान खान कहा शो
Salman khan show bigg boss 18 theme contestent name;
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन यानी कि बिग बॉस 18 का ऐलान हो गया है l टीवी का 17 सीजन काफी सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद अब 18वें सीजन का ऐलान हो गया है l इस शो को चाहने वाले इस बात को लेकर अभी से परेशान है कि इस बार शो में कौन कौन मेहमान बन कर आयेगा l हर कोई कंटेस्टेंट्स के बारे में जनाना चाहता है l लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शो के अंदर कौन- कौन जा रहा है l फैंस इस बार के थीम को भी जानने के लिए काफी एक्साइटेड है ल
Bigg Boss 18 घर में आयेंगे 20 कंटेस्टेंट्स
घर में इस बार कौन कौन आयेगा ये हर कोई जानना चाहता है l तो आज हम आपको बतायेंगे कि शो के अंदर कौन कौन इस बार नज़र आयेगा l अब तक जिन लोगों के नाम सामने आए है उसमें चंदन प्रभाकर, समीरा रेड्डी, 'स्त्री 2' में सरकटा बने सुनील कुमार, पूजा शर्मा, डॉली चायवाला, फैसल शेख, शीजान खान सहित कई नामी सेलेब्स और यूट्यूबर्स के नाम सामने आए हैं। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक घर में 20 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी l इस बार घर का डिजाइन भी उसी हिसाब से बनाया जा रहा है l
क्या होगी इस बार शो की थीम
बिग बॉस 18 की थीम के बारे में हर कोई जानना चाहता है l एक मीडिया रिपोर्ट के बारे में यह कहा गया है कि इस बार की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर को लेकर होगी l इस बार के शो के शरू होने की बात करे तो फ़िलहाल मिली जानकारी के हिसाब से यह 5 अक्टूबर शुरू हो सकती है l ऐसे में उम्मीद यही है कि इस महीने के अंत में प्रोमो रिलीज कर दिया जाएगा l