Bahubali 3: प्रभास की फिल्म बाहुबली 3 की शूटिंग हुई शुरू, इन फ़िल्मों को कमाई में छोड़ सकती है पीछे

Bahubali 3: साउथ ऐक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है l

Update: 2024-10-18 13:51 GMT

Baahubali 3: एसएस राजामौली फ्रेंचाइजी की फिल्म बाहुबली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है l बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है l इस बात की जानकारी सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर ने खुद दी है l उन्होंने फ़िल्म को लेकर यह भी कहा कि अगर फिल्म जमीन पर आती है तो ये बॉक्स ऑफिस पर मील का पत्थर साबित होगी l लेकिन जब इस फिल्म के बारे में प्रभास और राइटर विजयेंद्र प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने इस फिल्म की संभावना को लेकर साफ़ इंकार कर दिया था l 

लोगों को आई थी खूब पसंद 

इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट की बात करे तो उसे लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था l साल 2015 में फिल्म का पहला पार्ट आया था जिसने लोगों के दिल में घर कर लिया था l उसके 2 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था जिसे लोगों के काफी ज्यादा पसंद किया था l फिल्म की अपार सफलता के बाद अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है l इससे भी लोगों को काफी उम्मीदें जुड़ी है l 

इन फ़िल्मों को कमाई में छोड़ सकती है पीछे 

फिल्म की कहानी और लोगों का इसके लिए प्यार देख कर ऐसा माना जा रहा है कि जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आयेगी तो ये कमाई में कई फ़िल्मों को पीछे छोड़ सकती है l जिनमें KGF, पठान और जवान जैसी पॉपुलर फ़िल्में हैं l आपको बता दें कि जब ये फ़िल्में रिलीज हुई थी तब इन्होंने कमाई में सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया था l 

Tags:    

Similar News