किसी का भाई किसी की जान का गाना ‘येनतम्मा’ रिलीज, लुंगी में डांस करते दिखे सलमान-रामचरण

फिल्म 21 अप्रैल को ईद के दिन रिलीज होगी।;

Update: 2023-04-04 12:27 GMT

मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया गाना येनतम्मा’ आज रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्मके चार गाने- नइयो लगदा, बिल्ली बिल्ली, जी रहे थे हम, और बथुकम्मा रिलीज हो चुके हैं।


फिल्म के नए सॉन्ग येनतम्मा सलमान खान के साथ रामचरण, वेंकटेश प्रसाद और पूजा हेगड़े ‘नाटू-नाटू’ के हुक स्टेप जैसा डांस करते नजर आ रहे हैं।ये गाना हिंदी और दक्षिण भारतीय शैली का मिश्रण है। जिसमें सलमान राम चरण, और वेंकटेश येलो कलर की शर्ट, मुंडू और बूट्स पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे है।  वहीँ गाने में सलमान की को स्टार को-स्टार शहनाज गिल और पलक तिवारी चमकीले लहंगा में दिखाई दे रही हैं। गाना रिलीज होते ही यु ट्यूब पर छा गया है। सुबह से अब तक 2.7 मिलियन व्यूज आ चुके है।  

ईद पर होगी रिलीज - 

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस । ये फिल्म 21 अप्रैल को ईद के दिन रिलीज होगी।  

Tags:    

Similar News