Sonu Sood: थाइलैंड में सोनू सूद के काम को मिला सम्मान, बनाया ब्रांड एंबेसडर
Sonu Sood: सोनू सूद लोगों के मसीहा के नाम से काफी ज्यादा चर्चित है l इसी बीच सोनू सूद को बड़ा तोहफा मिला है l;
Sonu Sood: बॉलीवुड के बड़े स्टार और लोगों के मसीहा सोनू सूद को थाइलैंड से बड़ी उपलब्धि मिली है l दरअसल थाइलैंड सरकार की तरफ़ से सोनू सूद को थाइलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुन लिया गया है l इसी बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिया है l आपको बता दें कि सोनू सूद लोगों की मदद की करते हैं l जिसकी वजह से ये लोगों के मसीहा कहे जाते हैं l
सोनू सूद ने शेयर की जानकारी
सोनू सूद ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दी है l दरअसल थाइलैंड ने सोनू सूद के बारे ने अखबार में खबर छापी थी l जिसे सोनू सूद ने शेयर किया है l सोनू सूद ने कैप्शन में दिल की बात लिखी l एक्टर ने लिखा “थाईलैंड में टूरिज्म के लिए ब्रांड एंबेसडर और एडवाइजर के तौर पर अपॉइंट किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं l“ इसके साथ एक्टर सोनू सूद ने बताया कि बताया कि पूरी फैमिली के साथ पहली विदेश यात्रा थाइलैंड की ही थी l
सोनू सूद ने किया सब का धन्यवाद
अपने पोस्ट के अंत में सोनू सूद ने सभी को धन्यवाद किया l उन्होंने लिखा कि आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद l सोनू सूद की बात करें तो वो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं l अक्सर ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों ने सोनू सूद से मदद मांगी है सोनू सूद ने उनकी मदद जरूर की है l