गुना। तहसीलदारों ने एक बार फिर शुक्रवार को अपनी सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई। मामला था सीधी जिले के कुुसुमी में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार लवकेश मिश्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले का। इसको लेकर आक्रोष प्रगट करते हुए तहसीलदारंों ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में हमलावरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होने बदमाशों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने का समय सरकार को दिया है। इस ज्ञापन में कहा गया कि शासन द्वारा हम नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों को आज तक सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा मे कोई ठोस व सार्थक और स्थायी कदम नही उठाए गए हैं। इसके चलतें ऐसे प्राणघातक हमलें हो रहे है। तहसीलदारों ने कहा कि वह हर मोर्चे पर जैसे अतिक्रमण विरोधी, एंटी माफिया, कालाबाजारी विरोधी अभियान हो और खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही का मामला हो या सामान्य प्रशासन विभाग के कार्य हो या आपदा सम्बन्धित कोरोना, बाढ़, आदि के जोखिम भरे काम करते है, किन्तू जब पर्याप्त सुरक्षा और संसाधन उपलब्ध करवाने की बात आती है तो वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर सहित तहसीलदार राघौगढ़ सिद्धार्थ भूषण, मधुसूनगढ़ से सत्येन्द्र सिंह, आरोन से निशा भारद्वाज, शेलजा मिश्रा, विजय पाल, भारतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।