`फर्जी कंपनी बनाकर निवेश के नाम पर करोड़ों ठगे

Update: 2020-09-12 15:18 GMT
`फर्जी कंपनी बनाकर निवेश के नाम पर करोड़ों ठगे

गुना। शहर में फर्जी कंपनी बनाकर निवेश के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़तों ने शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया जाता है कि सैकड़ों लोगों से आरोपी ने पैसे ऐंठे है। पुलिस ने इस मामले में म ठगी का शिकार हुए लोगों से आवश्यक दस्तावेज व अन्य सबूत लेकर मामले की जांच करने की बात कही है।

इंडियन निवेश कंपनी के नाम से की ठगी

शिकायत के मुताबिक शहर के सौम्या मॉल में अनिल धाकड़ नामक व्यक्ति ने इंडियन निवेश कंपनी नाम से कार्यालय खोला है। उसने जिले भर के सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए यह कहकर निवेश करवाए हैं कि उन्हें जमा रकम की दोगुनी राशि मिलेगी। कंपनी पर भरोसा जमाने के लिए आरोपी ने कुछ लोगों से 50 हजार तक रुपए जमा कराए और उन्हे इसके बदले ज्यादा रकम भी वापस की। दोगुनी राशि देने के अपने वादे को लेकर उसने शेष राशि किश्तों में देने की बात कही। इससे लोगों का कंपनी पर भरोसा जब जम गया तो धड़ाधड़ लोग उसके पास पैसे जमा कराने लगे। कुछ लोगों ने तो लाखों की राशि आरोपी के पास जमा कराने की बात कही है। पीडि़तों ने बताया कि पिछले कई महिनों से उन्हे अपना पैसा वापस नहीं मिला है, जब उन्होने दबाव बनाया तो आरोपी ने कुछ दिन से अपना कार्यालय ही बंद कर दिया। इसके बाद वह उसके घर पहुंचे तो वह उन्हे एक ढाबा पर पैसे देने की बात कहकर ले गया। जहंा पैसे नहीं मिलने पर लोग उसे पकडक़र कोतवाली ले आए। 

Similar News