राजस्थान पुलिस खोजती रही, कुंभराज पुलिस ने पकड़ लिया
गुना। जिले की कुंभराज पुलिस ने करीब दो माह पहले राजस्थान के बापचा से एक 10 वर्षीय बालक का अपहरण करने वाले दो फरार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर 3-3 हजार का ईनाम घोषित था। वारदात को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था। जिसमें से एक पहले ही पकड़ा जा चुका है। गौरतलब है कि उल्लेखनीय है कि दिनांक 27 जुलाई को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा राजस्थान के वापचा थाना क्षेत्र के ग्राम खेरखेड़ा से 10 वर्षीय बालक रामेश्वर लोधा का अपहरण कर 5 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई थी। राजस्थान पुलिस को अपहरण के आरोपियों की जिले के कुम्भराज थाना क्षेत्र में होने की जानकारी लगी थी। जिस पर उन्होने एसपी राजेश कुमार सिंह से संपर्क कर आरोपियों को पकडऩे की बात कही थी। पुलिस के संयुक्त दबाव के चलते से घटना के तीसरे दिन ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत बालक को दस्तयाब कर एक आरोपी को दबोच लिया गया था, किन्तू दो आरोपी फरार हो गए थे।
3-3 हजार का था ईनाम
प्रकरण के फरार आरोपियों की वापचा थाना पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी और कई बार प्रयास करने के बावजूद भी आरोपी वापचा थाना पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। इसी बीच कुंभराज पुलिस ने दोनों आरोपियों दिलीप पुत्र दशरथ सिंह मीना निवासी ग्राम खेजाराम एवं गुड्डया पुत्र नारायण सिंह मीना निवासी ग्राम किशनपुरा लक्ष्मणपुरा को धर दबोचा। आरोपियों को वापचा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर वांरा पुलिस अधीक्षक द्वारा 3-3 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
-जिले के विजयपुर थानातंर्गत पैसों के लेनदेन को लेकर पत्थर से युवक की हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। दो आरोपी अभी भी फरार बने हुए है। पुलिस के अनुसार राघौैगढ़ निवासी भूपेन्द्र भट्ट, उसका भाई जीतू भट्ट, दीपक बैरागी एवं एक अन्य में ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसों को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ा कि भूपेन्द्र, जीतू एवं उनके एक अन्य साथी ने मिलकर पत्थर पटक-पटककर दीपक की हत्या कर दी। मामले में तीनों आरोपियों पर अपराध क्रमांक 91/20 धारा 302, 34 भादवि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में एक आरोपी भूपेन्द्र भट्ट को पकड़ लिया गया है।