गुना में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस में लगी आग, कई लोगों के मरने की आशंका
बस में आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।;
गुना। गुना से आरोन आ रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। इस आग में कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र की है। यहां गुना से आरोन जा रही एक यात्री बस में दोहाई मंदिर बजरंगगढ़ के पास अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
15 यात्री झुलसे -
बजरंगगढ़ थाने के आरक्षक मुकेश धाकड़ ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक डंपर से टकराने के बाद बस में आग लगी है। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 15 यात्री आग में झुलस गए है, जिन्हें गुना जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीँ कुछ यात्रियों के मरने की भी आशंका है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।