गुना/निज प्रतिनिधि। शहर के जयस्तम्भ पर स्थित डिवायडर में एक बस ने टक्कर मार दी। घटना बीती रात की है। जिससे जहां डिवायडर क्षतिग्रस्त हो गया तो एक बिजली का पोल भी दोहरा होकर गिर गया। इसके चलते उक्त क्षेत्र में घंटों तक बिजली गुल रही। बाद में बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली व्यवस्था बहाल की। बताया जाता है कि एक तेज गति की बस बीती रात उक्त डिवायडर में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां डिवायर की जालियां बिखर गईं तो डिवायडर के अंदर लगा बिजली का पोल भी दोहरा होकर गिर गया। हादसे से कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुँची और बस को जब्त कर कंट्रोल रुम में खड़ा कर लिया। जिसे जुर्माना लगाकर छोड़ा जाएगा। दूसरी ओर हादसे से उक्त क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।