गुना/निज प्रतिनिधि। जिले के कैन्ट थानातंर्गत दो आरोपियों ने माँ, बेटी के साथ मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है। माँ की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि सिंगवासा चक पर बीबी बाई पत्नी मोबतिया पारदी का निवास है। बीती शाम दो आरोपियों ने उनके घर पर पहुँचकर उनके एवं उनकी बेटी जमोतरी बाई के साथ मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी। जिससे गृहस्थी का सामान जल गया। इस आशय की शिकायत बीबी बाई ने कैन्ट थाने में दर्ज कराई है। जिस पर आरोपी जाकिर खाँन एवं जावेद खाँन पर अपराध क्रमांक 276-2019 पर धारा 436, 330, 294, 427, 506, 34 आईपीसी सहित एससी, एसटी अधिनियम 1989 पर मामला दर्ज किया गया है।