सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और भजन संध्या आज

Update: 2020-09-30 01:00 GMT

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व माधवराव सिंधिया की 19वीं पुण्यतिथि पर बुधवार 30 सितंबर को पुष्पांजलि एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्मा महाराज की छत्री स्थित स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर सुबह 9 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात सायं 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक राकेश जैन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वरिष्ठ नेता बाल खांडे, रामबरन सिंह गुर्जर, किशन मुदगल, सुरेंद्र शर्मा, इस्माइल खान पठान, नवीन परांडे, गुड्डू वारसी, उमाशंकर सोनी, रामनारायण मिश्रा आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

कांग्रेसी नहीं पहुंचेंगे छत्री -

उधर शहर जिला कांग्रेस द्वारा स्व माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर उनकी छत्री  पर पुष्पांजलि अर्पित नहीं की जाएगी। इसके स्थान पर बुधवार को सुबह कांग्रेस कार्यालय से प्रभातफेरी नदी गेट स्थित सिंधिया की प्रतिमा तक पहुंचेगी और वहीं पुष्पांजलि दी जाएगी। जबकि इसके पहले तक प्रभात फेरी स्व सिंधिया की छतरी तक जाया करती थी। समझा जाता है कि राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के कारण कांग्रेस ऐसा कर रही है।

Similar News