Skin Care Tips: गर्मियों में ड्राई स्किन से राहत पाने के आसान घरेलू उपाय

Skin Care Tips: ड्राई स्किन वाले कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं l;

Update: 2025-03-22 14:03 GMT
गर्मियों में ड्राई स्किन से राहत पाने के आसान घरेलू उपाय
  • whatsapp icon

Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में तेज हवाओं के चलते त्वचा एकदम रूखी और बेजान सी हो जाती है l जिसकी वजह ऑयली स्किन वालों को दिक्कत तो होती ही है लेकिन उससे भी ज्यादा परेशानी ड्राई स्किन वालों को होती है l ड्राई स्किन वालों के चेहरे पर नेचुरल मॉइस्चर की कमी के कारण उनकी त्वचा एकदम खुरदुरी और बेजान सी हो जाती है जिसकी वजह से वो एकदम सुस्त दिखती है l जिन लोगों की स्किन एकदम ड्राई है उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है l इसके अलावा इन्हें महंगे ब्युटी प्रोडक्ट लगाने की भी जरूरत नहीं है l क्योंकि कुछ आसान घरेलू उपाय से भी आप अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं l 

नारियल तेल का करें इस्तेमाल 

अगर आपकी स्किन ड्राई और बेजान है तो आपको नारियल तेल से मसाज करना चाहिए l इससे त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है l आप रात को सोने से पहले या नहाने से पहले शरीर और चेहरे पर हल्का नारियल तेल से मसाज जरूर करें इससे त्वचा सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनी रहती है।

एलोवेरा जेल का करे इस्तेमाल 

ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल भी काफी फायदेमंद होता है l जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा एक प्राकृतिक हाइड्रेटर है, जो स्किन को ठंडक और नमी देता है l एलोवेरा लगाने से धूप से जो त्वचा झुलस गई रहती है उससे राहत मिलती है l ड्राई स्किन वाले ताजा एलोवेरा लेकर अपनी स्किन पर 15 से 20 मिनट तक जरूर लगाए और फिर उसे धुल लें l 

दूध और शहद से स्किन को करें मॉइस्चराइज

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमल बनाता है, जबकि शहद गहराई से नमी प्रदान करता है। दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

Tags:    

Similar News