HMPV Virus: क्या कोरोना जितना खतरनाक है HMPV वायरस, जानें इसकी पूरी डिटेल्स
HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस पूरी तरह पैर फैलाने के लिए तैयार है l जानिये इसकी पूरी डिटेल्स l;
HMPV Virus: भारत में अब तक HMPV वायरस से 8 लोग संक्रमित हो गए हैं l जिसके कारण लोग काफी ज्यादा दहशत में हो गए हैं l हर किसी के मन में कोरोना का दौर चलने लगता है l लोग काफी ज्यादा घबरा गए हैं l इस वायरस की अगर बात करें तो यह आरएनएन वायरस है जो न्यूमोविरिडे वायरस फैमिली से आता है l इसके जो लक्षण होते हैं वो काफी आम होते हैं l इस संक्रमण के फैलने का जो गुण है वो नॉर्मल संक्रमण जैसा ही है l अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति को छुते है तो आपको भी ये संक्रमण फैल जाएगा l
HMPV वायरस की कोरोना से तुलना
इस वायरस को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि इस वायरस से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है l और न ही इससे ज्यादा घबराने की जरूरत है l इसके लक्षण भी आम वायरस जैसे ही हैं l इस वायरस का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर हो रहा है l उनको भी फिलहाल जो लक्षण दिख रहे हैं वो भी खांसी जुकाम वाले ही है l इसीलिए इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है l बस ज्यादा भीड़ वाली जगह पर जाने से खुद का बचाव करें l
इसके लक्षण और बचाव
इस वायरस के लक्षण में खासी, जुकाम, गला दर्द, साँस लेने में दिक्कत जैसी समस्या होती है l वहीं अगर इसके बचाव की अगर बात करें तो आप धो कर ही चीजों को खाए l जो व्यक्ति संक्रमित है उससे दूर रहे l खांसी जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें l और बच्चों का खास ख्याल रखें l