Skin Care Tips: घर पर आसानी से बनाये मेकअप रिमूवल, त्वचा पर ग्लो रहेगा बरकरार

Skin Care Tips: अगर आप अपना मेकअप निकालने के लिए बाहर के किसी मेकअप रिमूवल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके चेहरे के ग्लो पर काफी ज्यादा असर पड़ता है।;

Update: 2025-02-13 16:28 GMT

Skin Care Tips: हम अपने आस पास आजकल ये काफी ज्यादा देखते है कि लोग मेकअपका इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे हैं। मेकअप चेहरे पर सही से लगाना आजकल लगभग हर कोई सीख गया है लेकिन काफी कम लोग ऐसे है जिन्हे सही से मेकअप निकालना आता है। ज्यादातर लोग गलत स्टेप्स करके अपना मेकअप निकाल लेते हैं। अपने चेहरे से अच्छे से मेकअप निकालने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अच्छे मेकअप रिमूवल का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे से सही से पूरा मेकअप निकल जाता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मार्केट से जाके किसी नार्मल से मेकअप रिमूवल को ले लेते हैं और उससे अपना मेकअप निकाल लेते हैं। लेकिन आपको पता है कि आप अच्छा मेकअप रिमूवल अपने घर में भी बना सकते हैं। जानिये क्या है इसकी पूरी विधि। 

नारियल तेल और शहद

घर पर मेकअप रिमूवल बनाने के लिए आप नारियल तेल और शहद ले सकते हैं। इससे काफी अच्छा मेकअप रिमूवल बनता है। इसके लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच शहद मिलाकर बढ़िया पेस्ट बना लें। उसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे पर लगा लें। अब इसे पहले हल्के हाथों से मसाज करें फिर कॉटन की मदद से इसे अच्छे से पोंछ लें। और बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धुल लें। 

दही और बेसन का इस्तेमाल 

मेकअप रिमूवल के लिए आप दही और बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना ले। अब इसे अपने चेहरे पर बस पांच मिनट के लिए लगाए। बाद में इसे हल्के हाथों से मसाज करके गुनगुने पानी से धुल लें। यह न सिर्फ मेकअप हटाने के लिए बढ़िया है बल्कि त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। 

खीरा और शहद 

खीरा और शहद के जरिये भी आप अपना मेकअप निकाल सकते हैं। खीरा आपके चेहरे को हाइड्रेट करता है वहीं शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला होता है। इससे मेकअप रिमूव करने के लिए आप आधे खीरे से रस निकाल ले उसके बाद उसमें एक चम्मच शहद मिला दें। अब इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। यह आपके चेहरे को अच्छे से क्लीन करने में काफी मदद करेगा। साथ ही त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा। 

Tags:    

Similar News