Homemade lipbalm: फटे होठों के लिए घर पर बनाए लिपबाम, मिलेंगी ग़ज़ब की सॉफ्टनेस

Homemade Lipbalm: सर्दियों में फटे होंठ के लिए आप घर पर लिप बाम बना सकते हैं l;

Update: 2025-01-17 14:48 GMT

Homemade lipbalm: सर्दियों में फटे होंठ की समस्या हर किसी को होती है l इसके लिए लोग मार्केट से लिप बाम खरीद कर लाते हैं l लेकिन अगर वो वही लिपबाम घर पर बनाए तो उन्हें वो काफी सस्ता भी पड़ेगा l और होंठ के लिए काफी अच्छा भी होगा l जानिये आप सबसे और अच्छे लिपबाम घर पर कैसे बनाएं l 

नारियल और बीस्वैक्स का लिप बाम 

इस लिप बाम को बनाना काफी ज्यादा आसान होता है l इसके लिए आप नारियल तेल और बीस्वैक्स की बराबर मात्रा को लेकर अच्छे से बॉयलर में पिघला लें l उसके बाद इससे बेहतर ढंग से मिक्स कर लें l इसके बाद आप इसे एक अच्छे से कंटेनर में डालकर इसे ठंडा कर लें l बाद में इसका इस्तेमाल आप अपने लिप कर सकते हैं l यह आपके लिप को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट रखता है l 

वेनिला लिप बाम बनाए 

इसे बनाना भी काफी ज्यादा आसान है l इसके लिए आप नारियल तेल और बीस्वैक्स को बराबर मात्रा में लेकर इसमें थोड़ी सी वेनिला की बूंदे डालकर एक कंटेनर में रखकर ठंडा कर लें l इसके बाद ठंडा होने के बाद आप इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं l 

कोको बटर लिप बाम बनाए 

इस लिप बाम को भी बनाना काफी ज्यादा आसान है l इसे बनाने के लिए आप कोकोआ बटर और नारियल तेल को बराबर मात्रा में लेकर एक बायलर में अच्छे से पिघला लें l इसमें अगर आप चाहें तो विटामिन ई की कुछ बूंदें भी मिला लें l इसके बाद इसे ठंडा कर के जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते हैं l 

Tags:    

Similar News