HMPV Cases: भारत में बढ़ रहे HMPV संक्रमण के मामले में, अब नागपुर में दो पॉजिटिव मिले मरीज
HMPV Positive Cases in India : नागपुर। देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब नागपुर में एचएमपीवी पॉजिटिव के दो मरीज मिले हैं। इनमें एक 7 साल का बच्चा और एक 14 साल की बच्ची शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, इनकी रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव आई है। दोनों बच्चों को खांसी और बुखार की समस्या थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया था।