आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, स्वाति मालीवाल को दिया टिकट

Update: 2024-01-05 08:37 GMT
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, स्वाति मालीवाल को दिया टिकट
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।  पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। इसी के साथ संजय सिंह और एनडी गुप्ता को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में जारी रखने का फैसला किया गया है।

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने राज्यसभा के लिए तीनों सीटों के लिए इन नामों को मंजूरी दे दी है।बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह इस बार जेल से ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरेंगे।दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के रूप में नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल के इस आदेश के बाद अब संजय सिंह नामांकन दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सकेंगे।  

Tags:    

Similar News