दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, मप्र - राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

मप्र -राजस्थान में कल जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

Update: 2023-10-20 14:44 GMT

नईदिल्ली।  मप्र और राजस्थान  विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मप्र-राजस्थान में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह मौजूद हैं। इसके अलावा, वसुंधरा राजे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में मौजूद हैं। बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन होगा।

बताया जा रहा इस बैठक में मप्र एवं राजस्थान की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। इसके बाद कल शनिवार को दोनों राज्यों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है। बता दें की मप्र में भाजपा अब तक चार सूचियों में 136 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। यहां 94 सीटों पर लोगों को उम्मीदवारों के नाम के ऐलान का इंतजार है।

राजस्थान में उम्मीदवारों के नाम का इंतजार - 

वहीं राजस्थान में भाजपा ने अब तक एक ही सूची जारी की है, जिसमें 41 उम्मीदवारों के नामों की ही घोषणा की है। इसके बाद से ही राजस्थान में कई सीटों पर विरोध के सुर सुनाई दिए लेकिन पार्टी अपने फैसले पर अटल रही है। अब यहां 200 में से शेष 159 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान का इंतजार है। बता दें की मप्र में 17 नवंबर और राजस्थान में 25 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा।  

Tags:    

Similar News