MP NEWS: इंदौर में वकीलों का हंगामा! एफआईआर के विरोध में थाने का घेराव, हाईकोर्ट के सामने किया प्रदर्शन...
इंदौर में वकीलों का हंगामा
Lawyers create ruckus in Indore: इंदौर में तीन वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट के वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव किया और बाद में हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने डायल 100 गाड़ी को भी रोक दिया । बता दें हंगामे के बीच वकीलों की थाना प्रभारी (टीआई) से झड़प हो गई। मामला उस समय शुरू हुआ जब होली पर राजू उर्फ कालू गौड़ नामक व्यक्ति एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था और रास्ते में खेल रहे दो बच्चों से रंग उड़ने के कारण विवाद हो गया। जब राजू ने बच्चों को रोका, तो अरविंद जैन नामक व्यक्ति वहां आया और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
इसके बाद राजू के बेटे अपूर्व और अर्पित ने अरविंद से मारपीट शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और मारपीट करने वालों को डंडे से पीटा। वकीलों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, जिसे लेकर उन्होंने थाने में विरोध प्रदर्शन किया।
दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की उठी मांग
हाईकोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में वकीलों ने चक्काजाम कर दिया और उनकी प्रमुख मांग थी कि टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इससे पहले, हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टीआई तुकोगंज, जितेन्द्र यादव को वकीलों ने घेर लिया। वकीलों का आरोप था कि टीआई शराब पीकर पहुंचे थे, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। वकील टीआई जितेन्द्र यादव को घेरकर उनसे भिड़ गए, और किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से बाहर निकालने में कामयाब हुए। इसके बाद, वकील टीआई और उनके साथ मौजूद चार पुलिसकर्मियों को खदेड़ते हुए स्थिति को और बढ़ा दिया।
वकील अब दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि जैसे बिना जांच के तीन वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, वैसे ही वकीलों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाना चाहिए। वकीलों का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
जानिए पूरा मामला
यह पूरा विवाद होली के दिन हुआ, जब कुलकर्णी का भट्टा निवासी राजू उर्फ कालू गौड़ अपनी एक्टिवा पर मंदिर की ओर जा रहा था। रास्ते में दो बच्चे होली खेल रहे थे और उन्होंने राजू पर रंग फेंक दिया। राजू ने जब बच्चों को रंग फेंकने से रोका तो अरविंद जैन नाम का एक शख्स वहां पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद राजू के दोनों बेटे अपूर्व और अर्पित मौके पर पहुंचे और अरविंद की पिटाई करने लगे, जिससे मामला और बिगड़ गया।