राहुल गांधी का ऐलान, कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय जनगणना

राहुल ने कहा कि आईएनडीआईए की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी।;

Update: 2023-10-09 12:23 GMT

नईदिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना कराने को लेकर सहमति बनी है। बैठक के दौरान सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने जातीय जनगणना पर सहमति जताई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने भी अपने राज्यों में जातीय जनगणना कराने की बात पर सहमति जताई है और वह कराएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे।

राहुल ने कहा कि आईएनडीआईए की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी। एक-दो पार्टियों की राय अलग हो सकती है लेकिन अधिकतर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी। देश के विकास के लिए जातीय जनगणना जरूरी है।

Tags:    

Similar News