मजबूत शुरुआत होने के बाद भी लुढ़क गया शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने गंवाई बढ़त
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी एंटरप्राइज, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.22 प्रतिशत से लेकर 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।;
नई दिल्ली । मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती आधे घंटे के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में आ गए। हालांकि थोड़ी देर बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे दोनों सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंचने में सफल रहे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी एंटरप्राइज, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.22 प्रतिशत से लेकर 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो और एलटी माइंडट्री के शेयर 1.38 प्रतिशत से लेकर 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,079 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,348 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 731 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 200.96 अंक की मजबूती के साथ 72,627.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली उतार चढ़ाव होता रहा। लेकिन पहले आधे घंटे के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 72,308.68 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने भी जोर बनाया, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 19.08 अंक की तेजी के साथ 72,445.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने सोमवार को 62.75 अंक की बढ़त के साथ 22,103.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने भी लाल निशान में 22,021.05 अंक तक गोता लगा दिया। लेकिन इसके बाद लिवाली का सपोर्ट मिलने के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक रिकवरी करके वापस हरे निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 35.80 अंक की मजबूती के साथ 22,076.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 72,426.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 129.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की छलांग लगा कर 22,040.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।