Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर बोले पप्पू यादव, कहा- मुझे मारने की जल्दबाजी हो तो जल्दी से खत्म कर दो

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग और पप्पू यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं l;

Update: 2024-11-01 15:33 GMT

Lawrence Bishnoi: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई काफी सुर्खियों में हैं l आये दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से किसी न किसी बड़े नेता या अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है l इस दौरान पप्पू यादव ने भी लॉरेंस बिश्नोई को लेकर जान से मारने की धमकियां दी है l पप्पू यादव ने कहा कि सच के लिए ही कई महापुरुषों की जान गई l मरना और मारना न मेरे हाथ में है न आपके हाथ में है, लेकिन काम करना और कर्तव्य के रास्ते पर चलना मेरे हाथ में है l इसलिए अगर किसी को मुझे मारने की जल्दबाजी है तो फिर जल्दी से खत्म कर दीजिए l 

40 मिनट का किया फेसबुक लाइव 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से बार बार मिल रही धमकियों को लेकर पप्पू यादव ने 40 मिनट का फेसबुक लाइव किया l इस फ़ेसबुक लाइव में उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की l फेसबुक लाइव मे उन्होने कहा कि वो रात में करीब तीन बजे तक जगे रहते हैं l जो भी उन्हें मारना चाहता है आके मार दे l इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आलोचना करते है कि डर गए तो भैया हमे मरवा दो l उसमें क्या दिक्कत है? हम चाहते है कि हमे जल्दी मार दो l हिन्दुस्तान से सच गायब हो जायें l उन्होंने बाद मे कहा कि क्या सुकरात को पता था कि उसे जहर दे दिया जाएगा ? 

मैं अकेला आदमी हूं- पप्पू यादव 

पप्पू यादव ने अपने फ़ेसबुक लाइव मे कहा कि राजनीति में जितने भी लोग आए है उसमे से 90 से 95 % ऐसे है जिनका बैकग्राउंड किसी ना किसी दल और जाति के आधार पर है l अपने बारे मे बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अकेला आदमी हूं जिसका राजनीतिक बैकग्राउंड न तो जाति का है ना ही किसी पार्टी का है l उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी भी हिंदू मुसलमान नहीं किया l कभी अगड़ा, पिछड़ा नहीं किया l गरीब और सामान्य लोगों के हित में मुझे जो भी अच्छा लगा, वह मैंने किया l 

Tags:    

Similar News