नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड पहुंचे भारत, 2 जून को करेंगे महाकाल के दर्शन

प्रचंड गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

Update: 2023-06-01 09:32 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया। 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड', 31 मई से 03 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आये हैं। दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विविध क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। इसके अलावा अन्य भारतीय गण्यमान्य व्यक्ति भी नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

महाकाल के करेंगे दर्शन - 


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आगामी दो जून को इंदौर आने वाले हैं। उनकी प्रस्तावित इंदौर यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।इस दौरान वे पहले उज्जैन जाएंगे और भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद इंदौर में वे कचरा प्रबंधन संयंत्र को देखेंगे और विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।सीएम शिवराज नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में दो जून को इंदौर में रात्रि भोज देंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।  

Tags:    

Similar News