संसद सुरक्षा चूक के मामले में जांच में अड़ंगा डाल रहा है विपक्ष-मनोज तिवारी

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की गंभीरता से जांच हो रही है लेकिन विपक्ष जांच को बाधित करने का प्रयास कर रहा है। यह बात भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कही

Update: 2023-12-15 10:34 GMT

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की गंभीरता से जांच हो रही है लेकिन विपक्ष जांच को बाधित करने का प्रयास कर रहा है। यह बात भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कही। तिवारी ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों में से ललित झा का तृणमूल कांग्रेस से और नीलम का संबंध कांग्रेस सामने आया है। यही वजह है कि विपक्ष जान-बूझकर मामले की जांच को बाधित कर रहा है।

तिवारी ने आशंका जताई है कि इस मामले में विपक्ष के कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता हो सकती है। जांच के बाद सारी बात सामने आ जाएगी। तिवारी ने कहा कि विपक्ष मांग कर रहा है कि गृह मंत्री शाह मामले पर जवाब दें। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा का जिम्मा लोकसभा का होता। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मुद्दे पर गृह मंत्री के जवाब का कोई औचित्य नहीं है। तिवारी ने कहा कि जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई है, सरकार उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। जिन्होंने ऐसे लोगों को सह दी है, उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें, बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। युवक अपने जूते में स्प्रे छिपाकर लाए थे। जिससे उन्होंने सदन में स्प्रे किया तो पीला धुआं फैल गया था। संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर विपक्ष ने गुरुवार संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया । उसके बाद लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को सदन से निलंबित कर दिया गया था। विपक्ष 

Tags:    

Similar News