Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने इतने लोगों के खाए पैसे, बड़ा धोखाधड़ी का मामला आया सामने, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि यहांं (RahulGandhi) का प्रचार कर रही महिलाओं से साथ धोखाधड़ी हुई है।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार 4 जून को सामने आ गए इसके बाद देश की राजनीति के माहौल में गर्मी और बढ़ गई है। जितने प्रत्याशियों को चुनाव में जीत मिली है, उन सभी नेताओं को बधाई मिल रही है, साथ ही हारने वाले प्रत्याशियों में मातम का माहौल है। इसी के साथ एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के अस्तित्व पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए।
रायबरेली में #RahulGandhi का प्रचार कर रही महिलाओं से साथ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी @RahulGandhi का प्रचार करने के लिए कांग्रेस को पैसे देकर बुलाने पड़ रहे है लोग
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) May 15, 2024
पैसे न मिलने से नाराज़ महिलायें पहुँची #कांग्रेस कार्यालय
महिलाओं का आरोप “ 3 दिन करवाया प्रचार और फिर नहीं दिये… pic.twitter.com/cxrn1DACiA
जानकारी के मुताबिक रायबरेली में (RahulGandhi) का प्रचार कर रही महिलाओं से साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहांं (RahulGandhi) का प्रचार कर रही महिलाओं से साथ धोखाधड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि (RahulGandhi) का प्रचार करने के लिए कांग्रेस को पैसे देकर बुलाना पड़ा है और इसके बाद लोगों को प्रचार करने का भी पैसा नहीं मिला है। इससे नाराज महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय कूच कर दिया है।
अरे भाई !! एक लाख उस गारंटी कार्ड पर मिलेंगे जिस पर राहुल गांधी के सिग्नेचर है कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा दो खाते में एक लाख आ जायेंगे ...
— Dr. Richa Rajpoot (Modi ka Parivar) (@doctorrichabjp) June 6, 2024
ऐसे मुँह उठा कर चले आ रहे हो !! #Pappu_ne_pappu_bana_diya pic.twitter.com/vO0Crv5pEB
बता दें कि महिलाओं ने आरोप लगाया है कि 3 दिन करवाया प्रचार और फिर पैसे नहीं दिये, इसके साथ ही महिलाओं ने ये भी कहा है कि महिलाओं को 1 लाख सालाना देने का वादा किया था पर वो भी नहीं मिल रहा है। इसके साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस कार्यालय गारंटी कार्ड' के साथ पहुंच गई। महिलाओं का कहना है कि राहुल गांधी ₹1 लाख देने का वादा करके गए हैं चुनाव प्रचार के दौरान अब हमें पैसे दो। अब महिलाओं ने ये आरोप लगाया है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने मुस्लिम महिलाओं के साथ फ्रॉड किया है।
लखनऊ में मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस कार्यालय पहुंची 'गारंटी कार्ड' के साथ, राहुल गांधी इनको ₹1 लाख देने का वादा करके आये है चुनाव प्रचार के दौरान - महिलाएँ🤣🤣
— Prof. Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) June 5, 2024
क्या कांग्रेस ने झूठे चुनावी वादे करके इन महिलाओं को बेवकूफ बनाया है ??? pic.twitter.com/KhnSDkxQNT