मुख्यमंत्री ने नाम पर सस्पेंस: शिवसेना सांसद बोले - सीएम की कुर्सी में कोई दिलचस्पी नहीं, गठबंधन नहीं छोड़ेंगे

Update: 2024-11-29 10:02 GMT

महाराष्ट्र। कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है लेकिन भाजपा वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बावजूद सस्पेंस जारी है। शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक एकनाथ शिंदे पहले ही सीएम की रेस से पीछे हट गए हैं बावजूद इसके अब तक किसी भी नाम की घोषणा नहीं हुई है। इधर शिवसेना सांसद की ओर से एक बार फिर बयान जारी कर कहा गया है कि, 'एकनाथ शिंदे को सीएम की कुर्सी में कोई दिलचस्पी नहीं है और हम गठबंधन नहीं छोड़ेंगे।'

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के का कहना है, "सीएम एकनाथ शिंदे ने दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाहिर किया कि हमें सीएम की कुर्सी में कोई दिलचस्पी नहीं है। महायुति के नेता जो भी फैसला लेंगे, हम उनके पीछे खड़े हैं। हम उद्धव ठाकरे नहीं हैं, हम कुर्सी के लिए गठबंधन नहीं छोड़ेंगे... कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें केवल महाराष्ट्र के विकास, समृद्धि और खुशहाली पर चर्चा हुई और जिस तरह से केंद्र सरकार अब तक महाराष्ट्र सरकार के विकास के पीछे खड़ी है, वह भविष्य में भी उसी तरह से उसके पीछे खड़ी रहे। यह अनुरोध महाराष्ट्र की जनता की ओर से गृह मंत्री अमित शाह से किया गया।"

बता दें कि, गुरुवार को एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की बैठक हुई थी। बैठक में महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई थी। चर्चा के बावजूद कोई सहमति नहीं बन पाई थी जिसके कारण अब तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया। हालांकि मीडिया के सामने आकर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि, नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा जारी है। जो भी फैसला लिया जाएगा उसे जल्द ही मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News