Maharashtra CM: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन? एकनाथ शिंदे, फडणवीस या कोई नया चेहरा?

Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति की सरकार बनना तय हो गया है।

Update: 2024-11-23 14:02 GMT

Maharashtra CM: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से महायुति को 233 सीटें मिली हैं। वहीँ महा विकास अघाड़ी के खाते में 49 सीटें ही गई। बाकी 5 सीटें अन्य के खाते में गई है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे की शिव सेना और तीसरे स्थान पर अजित पवार की एनसीपी है। महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही निकल के आ रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री कौन बनेगा। क्योंकि अभी तक महायुति की तरफ से सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है।

क्या नया चेहरा बनेगा सीएम 

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान कई बार ऐसा कहा गया था कि अभी एकनाथ शिंदे हमारे सीएम हैं। लेकिन आगे कौन होगा इसके बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया था। बता दे कि एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने महाराष्ट्र का सीएम उस समय बनाया था जब वे शिवसेना में अपने विधायकों के साथ बगावत करके बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें एक तरीके से बगावत करने का इनाम मिला था। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है क्योंकि इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी ने सीटें जीतीं हैं। तो ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी अपने ही किसी उम्मीदवार को सीएम बनाएगी। लेकिन पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड अगर देखे तो बीजेपी अचानक से किसी तीसरे उम्मीदवार पर भी दांव लगा सकती है। कही कही ऐसी बातें भी उठ रही है कि बीजेपी किसी OBC चेहरे पर भी दांव लगा सकती है।

एकनाथ शिंदे या फडणवीस

महाराष्ट्र में जिन दो चेहरों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस। कुछ लोगों का ऐसा कहना कि एक बार फिर से बीजेपी शिंदे को महाराष्ट्र का कमान दे सकती है वो वहीँ कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि बीजेपी अपने ही नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाएगी। हालाकिं अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है लेकिन पलड़ा दोनों का बराबर दिखाई दे रहा है।


Tags:    

Similar News