बहावलनगर। पाकिस्तान के बहावलनगर में आज गुरूवार को शिया मुसलमानों के एक जुलुस पर हमला हो गया। शिया मुसलमानों द्वारा अशूरा जुलूस निकालने के दौरान सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ। जिसमें 3 लोगों मौके पर ही मौत हो गई और 59 अन्य घायल हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि घटनास्थल पर एंबुलेंस खड़ी हैं और घायल लोग सड़क किनारे मदद मांग रहे हैं। शहर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खवर शफकत ने घटना की पुष्टि की है। शफकत ने मीडिया को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब जुलूस शहर के मुजाहिर कलोनी के पास से गुजर रहा था। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि आशूरा के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सुरक्षा कारणों से पूरे देश में मोबाइल सेवा ठप कर दी गई है। साथ ही उस इलाके में संपर्क करना बहुत ही मुश्किल हो गया है।