जम्मू - कश्मीर के सभी जिलों में लगा कोरोना कर्फ्यू, सोमवार सुबह तक रहेगा प्रभावी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए गुरुवार से 11 जिलों में वर्तमान में चल रहे कोरोना कर्फ्यू को पूरे केंद्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों तक बढ़ा दिया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार देर शाम को एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि जम्मू-कश्मीर के शेष जिलों कुपवाड़ा, बांदीपुरा, शोपियां, रामबन, डोडा, सांबा, राजौरी, पुंछ और किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू होगा।
इससे पहले श्रीनगर, बडगाम, गांदरबल, बारामूला, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, जम्मू, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में प्रचलित कोविड-19 की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 84 घंटे का लॉकडाउन गुरुवार शाम 7 बजे से प्रभावी है और यह सोमवार सुबह 7 बजे समाप्त होगा।