छत्तीसगढ़ में जवानों को बड़ी सफलता: 14 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 8 पर था 36 लाख का इनाम

Update: 2025-01-24 14:21 GMT

14 Hardcore Naxalites Arrested

14 Hardcore Naxalites Arrested : छत्तीसगढ़। सुरक्षाबलों के जवानों ने बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti-Naxal Operation) में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में जवानों ने 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 8 पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इसके अलावा जवानों ने 10 किलो के दो IED बम (IED Bombs) को भी सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया।

जानकारी के अनुसार, टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा (Tekmetla, Nadpalli, Mallampenta) की ओर बढ़ते हुए जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई के तहत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में डीआरजी बीजापुर (DRG Bijapur), थाना उसूर, कोबरा 205, 210 , सीआरपीएफ 196 और 229 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।

इन नक्सलियों से पूछताछ के बाद जवानों ने जंगल से 23 लकड़ी के स्पाइक (Wooden Spikes), 8 लोहे के स्पाइक (Iron Spikes) और लकड़ी का बेट (Wooden Hoe) बरामद किया। यह सब नक्सलियों द्वारा जमीन खोदने और जानलेवा हमलों के लिए उपयोग में लाया जाता था।

आईईडी बम की डिफ्यूजिंग

इसके अलावा गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी से पीड़िया मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकले जवानों ने 2 आईईडी बम (IED Bombs) को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया। इन दोनों आईईडी बमों का वजन 5-5 किग्रा था।

जवानों ने इन बमों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया, जो नक्सलियों द्वारा प्रेशर स्विच सिस्टम (Pressure Switch System) के साथ लगाए गए थे, ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। इस कार्रवाई में डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर और सीआरपीएफ की 85वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



Tags:    

Similar News