छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कवासी लखमा को 14 की न्यायिक रिमांड पर भेजा, बोले- मैं निर्दोष हूँ ...
Kawasi Lakhma Sent on 14 Days Judicial Remand : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ED की स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज द्विया है। इस दौरान कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि, मैं निर्दोष हूँ। मुझे फंसाया जा रहा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।
5 फरवरी को होगी पेशी
ED की स्पेशल कोर्ट में पेशी होने के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। अब कवासी लखमा को 5 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पूछताछ के बाद की थी गिरफ्तारी
लखमा को ED ने 15 जनवरी 2025 को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को ED ने लखमा और उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी की थी। 3 और 9 जनवरी को भी लखमा से पूछताछ की गई थी।
इसके बाद 15 जनवरी को पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 21 जनवरी तक उन्हें रिमांड पर भेजा गया था और आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ED फिर से उन्हें विशेष अदालत में पेश करेगी।
ED ने लगाया ये आरोप
शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था जब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार सत्ता में थी। उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे। ED का आरोप है कि लखमा ने शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय से बड़ी रकम मासिक रूप से प्राप्त की थी।
छत्तीसगढ़ के कोंटा (सुकमा जिला) से विधायक लखमा पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया और शराब सिंडिकेट से अपराध से अर्जित 2100 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त की।